जहानाबाद, मई 29 -- अरवल निज संवाददाता। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय अरवल में अरवल प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण सफल संचालन के लिए बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरवल अभिमन्यु कुमार ने की। उन्होंने बताया कि स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण से छात्र-छात्राओं में अनुशासन और जीवन जीने की कला सीखने में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसलिए अनिवार्य रूप से सभी मध्य विद्यालय में प्रशिक्षण कराया जाए। वहीं जिला मुख्य आयुक्त शशि रंजन राय ने बताया कि स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण के माध्यम से छात्र-छात्राएं देश प्रेम और अनुशासन का पाठ पढ़ते हैं। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से छात्...