मेरठ, अक्टूबर 6 -- मेरठ। एसबीआई रिटायर्ड ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर में पहली वार्षिक आम सभा (एजीएम) का आयोजन किया। एसोसिएशन की वेबसाइट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व डीजीएम ब्रजेश राय और संरक्षक पूर्व डीजीएम उमेश ने किया। इस अवसर पर उमेश शर्मा ने पेंशन समानता के लिए अपने 14 वर्षों के संघर्ष को साझा किया। उन्होंने सदस्यों से एकजुट और दृढ़ रहने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि पूर्व डीजीएम ब्रजेश राय ने एसबीआई रिटायर्ड ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के गठन की सराहना की और इसके मिशन को पूर्ण समर्थन देने की बात कही। इस एजीएम में स्टेट बैंक के 200 से अधिक पेंशनधारियों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, जबकि देश भर से 2,800 से अधिक सदस्यों ने लाइव वेबकास्ट के माध्यम से सहभागिता की। एसोसिएशन के महासचिव उमेश रस्तोगी ने समान कार्य के ल...