मिर्जापुर, नवम्बर 4 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व व देव दीपावली को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कोन ब्लाक के भोगांव एवं नगर के फतहा के गंगा घाटों पर स्नान करने वालों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोन ब्लाक के भोगांव गंगा घाट पर ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। डीएम ने बीडीओ कोन और थाना प्रभारी चील्ह को अवश्यक व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिए। बीडीओ ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पार्किंग और घाट पर प्रकाश व्यवस्था की गई है। गंगा नदी में स्नान के दौरान कोई गहरे पानी में न जाए इसके लिए मजबूत बैरीकेडिंग करा दी गई है। वहीं, आवागमन को सुगम बनाने के लिए बोरी में बालू/मिट्टी भरकर मार्ग पर रखवा दिया गया है। महिलाओं के व...