श्रावस्ती, जून 13 -- श्रावस्ती,संवाददाता। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की बैठक की गई। इसमें एफपीओ संगठन, ग्राम प्रधान, वेंडर एवं कोटेदार मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ सभी तक पहुंचाएं जिससे इस योजना का रोल मॉडल श्रावस्ती को बनाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लाभार्थियों की सूची शीघ्र तैयार करें, छतों की माप एवं तकनीकी सर्वेक्षण का कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण कराएं तथा अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। डीएम ने जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी पीयूष जायसवाल को नामित किया। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि अधिशासी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी बीडीओ समस्त सभासदों...