रामगढ़, अगस्त 25 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मैं ईसीएल में 25 वर्ष काम करने के बाद 16 अगस्त 2021 को हजारीबाग एरिया में अपना योगदान देने आया था। पिछले चार वर्ष हजारीबाग एरिया के सभी कर्मचारी, अधिकारी और युनियन प्रतिनिधि मेरे साथ एक परिवार की तरह काम किए। उक्त बातें सोमवार को हजारीबाग जीएम ऑफिस में विदाई समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्टाफ ऑफिसर पर्सनल पल्लव चक्रवर्ती ने कही। उन्होंने कहा कि आप सभी को छोड़ कर जाने को मेरा भी मन नहीं है, लेकिन यह एक प्रक्रिया है। जिसे कंपनी में कार्यरत सभी लोगों को गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मैं आप के साथ नहीं लेकिन आपके पास में ही हजारीबाग एरिया को छोड़कर कुजू एरिया में योगदान देने जा रहा हूं। वहीं एसओपी का प्रभार ले रहे परेज परियोजना के पर्सनल ऑफिसर अरुण कुमार ने कहा कि आप सभी लोगों क...