गोपालगंज, सितम्बर 18 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन ने दुर्गापूजा व दशहरा मेला को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की तैयारी तेज कर दी है। इस क्रम में बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें पर्व-त्योहार के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने एवं सुचारु रूप से पूजा-अर्चना व विसर्जन कार्य सुनिश्चित कराने पर चर्चा हुई और कई अहम् निर्णय लिए गए। डीएम ने अधिकारियों को सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर पूजा समिति के साथ समन्वय बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। प्रत्येक पूजा समिति के लिए लाइसेंस अनिवार्य किया गया। निर्देश दिया गया कि बिना लाइसेंस के किसी भी प्रकार का आयोजन प्...