छपरा, नवम्बर 18 -- अनुमंडल से प्रस्ताव भेजने की दी गयी जिम्मेदारी थाना परिसर में डायरी राइटिंग कैम्प लगाकर सभी लंबित कांडों को निष्पादन करने के लिए निर्देशित वाहन चेकिंग व रात्रि गश्ती के दौरान मास्क, गमछा, मफलर लगाये संदिग्ध व्यक्तियों व बाईकर्स गैंग पर कड़ी निगरानी अपराध से अर्जित सम्पत्ति जब्ती की कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने कर दिया गया निर्देश फोटो 3 अपराध गोष्ठी संबोधित करते हुए सीनियर एसपी और साथ में एडिशनल एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में विधि व्यवस्था और अपराधियों पर कार्रवाई करने को लेकर अस्थायी पुलिस केन्द्र कैम्प सोनपुर में अपराध निरोध गोष्ठी आयोजित की गयी। सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने सभी अनुमंडल के डीएसपी एडिशनल एसपी को निर्देश दिया है कि अपने - अपने अनुमंडल से पांच- पांच सीसीए-12 प्रस्ताव भेजें ।...