सराईकेला, दिसम्बर 19 -- सरायकेला, संवाददाता । अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार ने सभी विभागों को राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सभी डिफॉल्टर वाहनों/संस्थानों की सूची तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने, मोटर वाहन अधिनियम एवं यातायात नियमों के अनुपालन को नियमित निरीक्षण, जांच एवं छापेमारी अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है। वह गुरुवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण, उत्तराधिकार से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने ओवर स्पीडिंग, ओवरलोडिंग, बिना वैध कागजात एवं बिना फिटनेस/बीमा के वाहन परिचालन पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। उत्पाद विभाग को अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध नियमित कार्रवाई करने तथा जिले में संचालित वैध शराब दुकानों...