मुंगेर, सितम्बर 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले के सभी थानों में तैनात डायल-112 के वाहन चालक वेतन सहित अन्य मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। ईआरएसएस (इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्टिंग सिस्टम) के तहत डायल-112 वाहनों पर तैनात पूर्व सैनिक चालकों के हड़ताल पर जाने से थानों में गश्ती प्रभावित हो रही है। जिले में 20 डायल 112 पुलिस वाहन पर तीन शिफ्ट में 60 पूर्व सैनिक चालक के रूप में तैनात हैं। इनके हड़ताल पर जाने से थानों में गश्ती प्रभावित हो रही है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि डायल-112 के चालकों के हड़ताल पर जाने के पश्चात वैकल्पिक इंतजाम किया गया है। डायल-112 पर आ रही शिकायतों को संबंधित सभी थानाध्यक्षों को रिस्पांस करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही थाना के चालकों से ही डायल- 112 वाहन से गश्ती कराने का निर्देश दिया ग...