गोरखपुर, अक्टूबर 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के सभी 75 जिलों में दीवाली से पहले ओडीओपी के साथ स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन लगेगी। जिला प्रशासन के सहयोग से लगने वाली प्रदर्शनी में ओडीओपी के साथ स्थानीय उत्पादों की बिक्री के साथ ब्रांडिंग भी होगी। गुरुवार को चैंबर ऑफ इंडस्ट्री के पदाधिकारियों को गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के चलते औद्योगिक विकास की रफ्तार काफी तेज है। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह और पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल के नेतृत्व में उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उद्यमियों ने गोरखपुर में स्थानीय उत्पादों को लेकर एक बड़े प्रदर्शनी लगाने की मांग की। जिस पर उद्यमियों को जानकारी देते हुए मुख्यमं...