पटना, जनवरी 23 -- राजद ने शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों में जननायक कर्पूरी जयंती मनाने का निर्णय लिया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि पटना में पटना जिला और महानगर के द्वारा राजद कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे। समारोह में राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित सांसद, विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...