गौरीगंज, दिसम्बर 22 -- अमेठी। जिला अस्पताल में मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया आईएचपीएल (इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी) का निर्माण कार्य महीनों बाद भी अधूरा है। लैब निर्माण के लिए अस्पताल के पैथोलॉजी, रजिस्ट्रेशन, सैंपल कलेक्शन और प्लास्टर कक्ष की दीवारें तोड़कर बड़े लैब की योजना बनाई गई थी। फिलहाल इन सेवाओं को अस्थाई रूप से अन्य स्थानों पर संचालित किया जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार एनएचएम द्वारा नामित कार्यदाई संस्था की धीमी कार्यप्रणाली के चलते निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है। इससे मरीजों को मिलने वाली बेहतर जांच सुविधाओं का लाभ अब तक शुरू नहीं हो सका है। सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल ने बताया कि निर्माण की प्रगति को लेकर हर 15 दिन में एनएचएम को पत्र भेजा जा रहा है और का...