महाराजगंज, अगस्त 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने सदर ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र की एएनएम के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने सभी एएनएम को निर्देश देते हुए कहा कि सभी एएनएम अपने-अपने क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं को ई-कवच पोर्टल पर हर हाल में शत प्रतिशत फीड कर दें। उन्होंने कहा कि एनसीडी स्क्रीनिंग टारगेट के सापेक्ष लक्ष्य पूर्ण करें। जितने भी बच्चों को सत्र पर टीका लगाया जा रहा है उसे भी पोर्टल पर सत्र समाप्ति के बाद अवश्य चढ़ा दें। इसमें कोई लापरवाही नहीं होना चाहिए। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह ने कहा कि एएनएम सत्र वार आरसीएच रजिस्टर अवश्य पूर्ण कर लें। टीकाकरण के महत्व ,टीकाकरण में जीरो डोज वाले बच्चों के बार...