भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के पॉश मशीन में उपलब्ध उर्वरक की मात्रा का सत्यापन उसके भौतिक भण्डार और स्टॉक रजिस्टर से कराई जाय। उर्वरक की कालाबाजारी को रोकने के लिए नियमित रूप से छापेमारी कराई जाय। अनियमितता पाये जाने पर विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में रबी वर्ष 2025-26 में आवश्यकता के विरूद्ध उर्वरक की आपूर्ति और उपलब्धता की समीक्षा की। इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी प्रेमशंकर प्रसाद ने उर्वरक के भंडारण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भागलपुर में यूरिया 6079.188 मीट्रिक टन, डीएपी 4757.6 मीट्रिक टन, एनपीके 6225.8 मीट्रिक टन, एमओपी 1464....