संभल, दिसम्बर 29 -- सीता रोड के बगिया वाली देवी मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम कथा व्यास ने की दिन बनकर ही दीनानाथ प्रभु की भक्ति प्राप्त की जा सकती है। कथा में राहुल वार्ष्णेय, अमूल्य वार्ष्णेय से गौरव शर्मा, जय शिव मिश्रा द्वारा वैदिक मत्रों से पूजन कराया गया। इसके बार भागवत कथा शुरू हुई। जिस में कथाव्यास श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता आचार्य ऋतुपर्ण शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार भगवान शिव का वाहन नंदी है, मां दुर्गा का वाहन शेर है । ठीक उसी प्रकार से भक्ति का वाहन दीनता है । भक्ति हमेशा दीनता रूपी वाहन पर बैठकर आती है और दीनता से की गई भक्ति ही कृष्ण की प्राप्ति करा सकती है। सुदामा ने भी दीनता के साथ भगवान की भक्ति प्राप्त की । भगवान ने अपने मित्र सुदामा पर वही कृपा की। इसी प्रकार से हम सबको भी दिन बनकर ही दीनानाथ की आराधना करन...