बगहा, सितम्बर 20 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर शनिवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कोषांगवार समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सबसे पहले कार्मिक कोषांग की समीक्षा की गई। जिसमें कर्मियों के सत्यापन जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं प्रशिक्षण की प्रगति पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण कोषांग को शीघ्र प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने का निर्देश मिला। परिवहन कोषांग को वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और रूट चार्ट अंतिम रूप देने को कहा गया। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी का निर्देश : ईवीएम,वीवी पैट कोषांग को प्रशिक्षण के लिए अतिरिक्त मशीनों को उपलब्ध कराने और एमसीसी कोषांग को आचार संहिता के पालन पर सख्ती बरतने का निर्देश द...