नई दिल्ली, जनवरी 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो सामान्य दिनों के मुकाबले जल्दी रफ्तार भरने लगेगी। डीएमआरसी के अनुसार गणतंत्र दिवस के दिन सभी कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेनों का परिचालन तड़के तीन बजे शुरू हो जाएगा ताकि लोग मेट्रो से आसानी से गणतंत्र दिवस का परेड देखने कर्तव्य पथ पहुंच सकें। केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर उतरकर आसानी से कर्तव्य पथ पहुंचा जा सकेगा। सुप्रीम कोर्ट स्टेशन भी कर्तव्य पथ से नजदीक है। गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए हजारों लोग कर्तव्य पथ पहुंचते हैं। यही वजह है कि डीएमआरसी ने उस दिन मेट्रो परिचालन के समय में बदलाव किया है। सामान्य तौर पर प्रतिदिन मेट्रो का परिचालन सुबह छह बजे शुरू होता है। डीएमआरसी का कहना है कि गणतंत्र दिवस के दिन विशेष व्यवस्था कर्तव्य पथ तक ल...