अररिया, दिसम्बर 20 -- जोकीहाट, (एस)। जोकीहाट प्रखंड के भूना मजगामा पंचायत के भूना गांव में गुरूवार की रात एक दिवसीय दीनी इसलाही इजलास आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मो जाहिर ने की। कार्यक्रम में मौलाना सलमान मंसूरपुरी, फुलवारी शरीफ पटना के अब्दुल बासित नदवी, मौलाना अलीम उद्दीन, मौलाना वहाब आदि शामिल हुए। जलसा में ओलेमाए दीन ने गैर दीनी व शरियत के खिलाफ शादी की रस्म व दहेज प्रथा पर विशेष चर्चा की गई। उलेमाओं ने समाज में फैली दहेज की कुरीति को खत्म करने की जिम्मेदारी उठाने पर जोर दिया। इसके साथ ही शादियों में होने वाली ऐसी रस्में जो मजहब और सादगी के उसूलों के खिलाफ हैं, उन्हें छोड़ने की लोगों से अपील की गई। वहीं समाज में फैले नशाखोरी की लत से परहेज करने हिदायत दी। इसके साथ ही अकीदतमंदों को बुराई की रास्ता छोड़कर अच्छाई की रास्ता ...