गाज़ियाबाद, अक्टूबर 3 -- गाजियाबाद। प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री और जिला प्रभारी असीम अरुण ने शुक्रवार को कहा कि सभी के सहयोग से गाजियाबाद विकास का मॉडल बनेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अफसरों संग ऑनलाइन बैठक की। बैठक में महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने खोड़ा नगर पालिका की सड़क, स्वच्छता, जलनिकासी और पेयजल जैसी आवश्यकताओं को पूरा कराने की मांग की। शहर विधायक संजीव शर्मा ने विकास योजनाओं के साथ गृहकर को जनता पर बोझ बताया। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिलाध्यक्ष चयन पाल सिंह ने लोनी में सड़क, जलभराव, ट्रैफिक और पुलिस व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। जिला प्रभारी ने सभी बिंदुओं पर अधिकारियों को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद को विकास मॉडल के रूप में विकसित करना है। इसके लिए सभी लोगों को मिलकर संगठित रूप से...