एटा, जनवरी 20 -- सभी के चेहरे, सिर में ईटें मारी गई थी इतना ही नहीं एक महिला के गले पर भी निशान मिले है। हालांकि गला नहीं दबाया गया था। चारों का ही विसरा सुरक्षित रखा गया है। खुलासा होने से पहले आशंका जताई जा रही थी कि कहीं नशीला पदार्थ खिलाने के बाद घटना को अंजाम दिया गया हो। शुरुआत में चर्चा थी कि अकेले एक आदमी घटना को अंजाम नहीं दे सकता है। इसे लेकर विसरा सुरक्षित रखा गया है। युवती ज्योति के शव का पोस्टमार्टम डा. श्वेता राजपूत, डा. राजीव किशोर की देखरेख में हुआ। पोस्टमार्टम के दौरान स्लाइड भी रखी गई है। हत्या से पहले तमाम चर्चाएं थी। इसके चलते स्लाइड भी बनाई गई है। तीन अन्य शव के पोस्टमार्टम डा. राजीव किशोर, डा. उत्सव जैन की देखरेख में हुए । सभी पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई है। रात करीब साढ़े 11 बजे से पोस्टमार्टम कराने की प्रक्...