कानपुर, अक्टूबर 30 -- यूपीसीए की 20वीं वार्षिक आम सभा में लिया गया फैसला निधिपति अध्यक्ष, प्रेम मनोहर सचिव व सचिन बने कोषाध्यक्ष फोटो कानपुर, प्रमुख संवाददाता। यूपी टी-20 लीग के अब नए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर होंगे। वे तत्कालीन चेयरमैन व प्रदेश के पूर्व डीजीपी डीएस चौहान की जगह लेंगे। यह फैसला गुरुवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की 20वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) में लिया गया। डॉ. कपूर के साथ गाजीपुर के संजीव सिंह को लीग का संयोजक (कन्वीनर) बनाया गया है। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि यूपीसीए के लाइफ मेंबर राजीव शुक्ला ही बीसीसीआई में यूपीसीए का प्रतिनिधित्व करेंगे। होटल लैंडमार्क में गुरुवार को हुए यूपीसीए के चुनाव में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की मौजूदगी में नई कार्यकारणी समेत सभी समितियों की घोषणा हुई। सभी पदों पर एक ही...