लखनऊ, दिसम्बर 19 -- 13 नई परियोजनाओं को दी गई स्वीकृति 19,379 आवासीय व व्यावसायिक यूनिटें बनेंगी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने प्रदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र को नई गति देते हुए चार जिलों में Rs.4,424.4 करोड़ के निवेश वाली 13 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी है। यूपी. रेरा मुख्यालय में आयोजित 191वीं प्राधिकरण बैठक में यह अहम निर्णय अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में लिया गया। स्वीकृत परियोजनाओं के तहत कुल 19,379 आवासीय एवं व्यावसायिक यूनिटों का निर्माण प्रस्तावित है, जिनमें फ्लैट, आवासीय प्लॉट, स्टूडियो और शॉप शामिल हैं। नोएडा बना निवेश का केंद्र स्वीकृत परियोजनाओं में गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) का दबदबा साफ दिखा। यहां 4 परियोजनाओं में 2 आवासीय और 2 व्यावसायिक को मंजूरी मिली है, जिनसे 17,051 यून...