लखनऊ, नवम्बर 7 -- राज्य कर विभाग ने जीएसटी चोरी के दो बड़े मामलों का पर्दाफाश किया है। विभाग की जांच के बाद 45 करोड़ रुपये के जीएसटी की हेराफेरी का मामला सामने आया है। एक फर्म के लिए विभूति खंड और दूसरी के खिलाफ बिजनौर थाने में सहायक आयुक्त (राज्य कर) ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि हसीब खान नामक व्यक्ति ने एम/एस एचके इम्पेक्स (M/S H.K. IMPEX) नाम की फर्जी फर्म बनाकर बिजली बिल और अन्य फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जीएसटी पंजीकरण करवाया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने नकली इनवॉइस जारी कर करोड़ों रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) हासिल किया। विभाग की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि फर्जीवाड़े से सरकार को 25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस मामले में विभूतिखंड थाने में सहायक आयुक्त राज्य कर गौरव कुमार राजपूत ने फर्म और संचालक के खिलाफ ...