आगरा, दिसम्बर 22 -- 33वीं जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के सफल आयोजन को आयोजन सचिव राकेश बेदी ने सभी खिलाड़ियों, ऑफिसियल्स, टेक्निकल टीम, अंपायर्स, स्कोरर्स, ग्राउंड स्टाफ, साउंड सिस्टम, परिवहन, लॉजिंग-फूडिंग सहित किसी न किसी रूप से प्रतियोगिता से जुड़े सभी व्यक्तियों को धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी व आयोजन समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता बहुत ही बढ़िया तरीके से संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर इस तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन भव्य व शानदार तरीके से करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...