नई दिल्ली, जून 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को बड़ी राहत देते हुए रेपो दर में 0.5 प्रतिशत और नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में एक फीसदी की बड़ी कटौती का ऐलान किया। रेपो रेट में कमी का सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा और आवास-वाहन ऋण समेत सभी तरह के कर्ज की दरें घट जाएंगी। खासतौर पर फ्लोटिंग रेट पर कर्ज लेने वाले लोगों की मासिक किस्त (ईएमआई) में कमी आएगी। इससे नए और पुराने कर्ज की भी ब्याज दर कम होगी। उधर, सीआरआर कम होने से बैंकों के पास ज्यादा नकदी उपलब्ध होगी। उम्मीद से अधिक कटौती ताजा कटौती के बाद रेपो दर बीते तीन साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। आरबीआई फरवरी से रेपो दर में लगातार तीन बार कमी कर चुका है। फरवरी में रेपो दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.50 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत की गई। इसके बाद अप्रैल में भी 0.25 प्र...