नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लाए गए गाजा शांति समझौते पर सहमति बनती दिख रही है। ट्रंप की खुली धमकी के बाद हमास की तरफ से भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। फिलिस्तीनी समूह ने कहा है कि उसने ट्रंप की योजना की कुछ शर्तों पर अपनी सहमति बना ली है। इसमें सत्ता को छोड़ना और शेष जिंदा या मुर्दा बचे इजरायली बंधकों की रिहाई शामिल है। हालांकि समूह ने कहा है कि वह कुछ बिंदुओं पर अभी भी विचार-विमर्श करना चाहता है। अपडेट की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...