सीवान, सितम्बर 11 -- सीवान। जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पटना में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए जिला गव्य विकास पदाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि आवेदनों की बारी-बारी से जांच कर ली गई है। पात्र आवेदकों का चयन प्रक्रिया में है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदकों का चयन कर योजना का लाभ दिया जाएगा। इससे पहले सभी अभ्यर्थियों को पटना में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...