मेरठ, दिसम्बर 17 -- मवाना। बार एसोसिएशन मवाना के बार हॉल में मंगलवार दोपहर बाद तीन बजे केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आवश्यक सभा हुई। अध्यक्षता राजीव कुमार कंसल एडवोकेट तथा संचालन संयुक्त सचिव सुनील कुमार एडवोकेट ने किया। राजीव कुमार कंसल एडवोकेट ने दावा किया कि वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग के लिए अधिवक्ताओं का संघर्ष कई वर्षों से लगातार जारी है। इसी क्रम में बार एसोसिएशन मवाना, व्यापारिक संगठनों व सामाजिक संगठनों ने आज होने वाले बंद में अपनी-अपनी भागीदारी कर सहयोग देने का पूर्ण समर्थन दिया है। बैठक में बताया कि वेस्ट यूपी के 22 जिलों के अधिवक्ता पिछले 40 वर्षों से लगातार हाईकोर्ट बेंच स्थापना के लिए आंदोलनरत है। इसी मुद्दे पर आज बंद की घोषणा की है। मवाना बंद भी इसी क्रम का हिस्सा है। बार एसोसिए...