पूर्णिया, सितम्बर 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सभा स्थल तक लोगों के पहुंचने के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था की गई है। सभा स्थल के इर्द- गिर्द विभिन्न मार्गों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। इन पार्किंग स्थलों पर छोटे वाहन यथा चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया वाहनों को पार्क कर सभा स्थल पर जाना होगा। जबकि जीरोमाइल से काठपुल तक विशिष्ट जनों यथा वीआईपी, मीडिया कर्मी एवं दिव्यांगजनों के लिए सरकारी स्तर पर बसाों की व्यवस्था की गई है। अररिया एवं जलालगढ़ के रास्ते से आने वाले वाहन जायसवाल धर्मकांटा में पार्क किए जा सकेंगे। यहां चालकों के लिए सुविधा बहाल रहेगी। डगरूआ से आने वाले वाहनों के लिए पार्किग स्थल बरसौनी टॉल प्लाजा के समीप स्टील प्लांट कैंपस बनाया गया है। पूर्णिया शहर की ओर से खुश्कीबाग या सनौली चौक ...