संतकबीरनगर, सितम्बर 18 -- बखिरा। कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने उसके ऊपर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले में केस दर्ज किया है। सभासद पुत्र अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके ही मोहल्ले के रहने वाले जयहिन्द कसेरा विगत पांच दिनों से लगातार गालियां दे रहे थे। मंगलवार रात को आरोपी उनके दरवाजे पर आया। गाली-गलौज करके चला गया। बुधवार सुबह भी आरोपी उसके घर के सामने आकर पुनः गालियां देने लगा। विरोध करने पर आरोपी मारपीट पर आमादा हो गया। इस घटना से बखिरा में तनाव का माहौल है। पीड़ित ने पुलिस को सूचित कर अपनी सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...