गोरखपुर, जनवरी 15 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सहजनवा के वार्ड संख्या चार केशोपुर में एक महिला ने सभासद और उनके सहयोगियों पर घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। केशोपुर निवासी सुनील शर्मा की पत्नी संध्या ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार की देर शाम उनके घर के पास रहने वाले एक युवक ने उनके बेटे के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। वह बेटे को बचाकर घर ले आईं। इसके कुछ देर बाद संबंधित युवक के पक्ष में सभासद और उनके सहयोगी उनके घर में घुस आए और उनके पति, बेटे और बेटियों के साथ मारपीट की। पीड़िता के अनुसार, घटना में उनके पति सुनील शर्मा और बेटे दीपक के सिर में चोट आई है। घायलों का उपचार कराया गया है। उधर, सभासद की ओर से भी मारपीट की तहरीर पुलिस ...