बलिया, दिसम्बर 27 -- सिकन्दरपुर। नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में सफाई व्यवस्था बदहाल होने से लोगों में आक्रोश है। वार्ड की सभासद निर्मला देवी ने नगर पंचायत प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि राजभर बस्ती स्थित गढ़न (पुरायट) रोड के दोनों तरफ घास अधिक बढ़ गई है और नालियों की सफाई नहीं होने से रोड किनारे जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। सभासद प्रतिनिधि रामजी वर्मा ने बताया कि इस संबंध में कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि जिम्मेदार कर्मियों की लापरवाही के कारण वार्डवासियों को संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। सभासद ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से मांग की है कि एक सप्ताह के भीतर नालियों की सफाई, सड़क किनारे उगी झाड़ियों की कटाई तथा दोषी कर्...