हाथरस, नवम्बर 14 -- हाथरस। नगर पालिका परिषद के सभासदों का एक प्रतिदिन मंडल गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए नगर पालिका में हुए कार्यों और प्रस्तावों में अनियमितताओं का आरोप लगाया ओर कहा कि यह प्रस्ताव भ्रष्टाचार और धन उगाही से संबंधित हैं। सभासदों ने अधिकारियों को ज्ञापन देते नगरपालिका में हुए कार्यों और प्रस्तावों में अनियमितताओं का आरोप लगाया। सभासदों ने 12 नवंबर, 2025 को हुई बोर्ड बैठक के प्रस्तावों की जिला स्तरीय समिति से जांच कराने की मांग की। उनका आरोप है कि ये प्रस्ताव भ्रष्टाचार और धन उगाही से संबंधित हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रस्ताव संख्या 12 का विशेष उल्लेख किया गया है। इसमें कहा गया है कि अध्यक्ष ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए कार्य के सापेक्ष व्यय स्वीकृति से पहले ही ...