चम्पावत, जून 13 -- टनकपुर। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सभासदों ने पालिकाध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर पालिका कार्यालय में सौपा है। उन्होंने मांगों के जल्द निराकरण ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। नगर पालिका के सभासदों ने पालिका बोर्ड की बैठक अति शीघ्र कराने, नगर की सफाई व्यवस्था एवं सफाई ठेका अति शीघ्र कराने, पुराने पालिका में पड़े कबाड़ की नीलामी एवं पालिका के वाहनों की मरम्मत, गृहकर नामांतरण शीघ्र करने, ठेकेदारों के लंबित भुगतान, नगर की स्ट्रीट लाइट सुधारने, दो बजे तक पालिका कर्मचारी नगर पालिका में रहने समेत 12 सूत्रीय मांगों के जल्द निराकरण की मांग की है। सभासदों का कहना है कि पांच माह बीतने के बावजूद समस्याओं का निराकरण न होने से उन्हें जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में दिलदार अली, आशा भट्ट, चर्चित...