बागेश्वर, जून 14 -- गरुड़। नगर पंचायत के सभासद अपनी ही पंचायत के विरुद्ध मुखर हो गए हैं। सभासदों ने बोर्ड की बैठक समय पर न कराने, बिना सूचना दिए विकास कार्य करने और बहुउद्देशीय कर्मचारियों को हटाने आदि आरोप लगाते हुए लगाते हुए नपं घेराव की चेतावनी दी है। अधिशासी अधिकारी अनुज कुमार को सौंपे ज्ञापन में राम मंदिर दर्शानी वार्ड के सभासद अंकित जोशी, गढ़सेर वार्ड के सभासद प्रदीप गुरुरानी, भकुनखोला वार्ड के सभासद ललित प्रसाद, स्याल्दे वार्ड की सभासद मोनिका वर्मा ने कहा है कि बोर्ड की बैठक समय पर नहीं हो रही है, जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। जो विकास कार्य हो भी रहे हैं, उन्हें बिना सूचना दिए व भरोसे में लिए किए जा रहे हैं। सभासदों ने शीघ्र बोर्ड की बैठक बुलाने और कर्मचारियों की नियुक्ति करने की भी मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...