कानपुर, दिसम्बर 29 -- सरवनखेड़ा,संवाददाता। रनियां नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की कार्यशैली से आहत सभासदों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार से ईओ के खिलाफ कार्यालय परिसर में सभासद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इस दौरान ईओ हटाओ नगर पंचायत बचाओ का नारा बुलंद किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान यहां तैनात अधिशासी अधिकारी को हटाने का मुद्दा छाया रहा। सभासदों ने आरोप लगाया कि टेंडर प्रक्रिया को ई-टेंडर के तहत निष्पक्ष बनाया जाए। आरोप है कि चहेते ठेकेदारों को ही काम के टेंडर जारी कर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर धब्बा लगाया जा रहा है। सभासदों द्वारा अपने-अपने वार्ड की बताई गई किसी भी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जाता है। इससे वार्ड में उनकी छवि धूमिल हो रही है। विकास कार्य सभासदों की देखरेख में होने चाहिए। बैठक के दौरान वीडियोग्राफी कराई...