शामली, जुलाई 16 -- नगर पालिका हदूद से बाहरी क्षेत्रों में कलोनाईजरों को पाईप लाइन जुड़ वाने की खुली छूट देने का आरोप लगाते हुए सभासदों ने हंगामा करते हुए पाइप लाइन का कार्य रूकवा दिया है। उन्होने नगर पालिका पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया है। नगर पालिका के सभासद अनिल उपाध्याय व सभासद निशीकांत संगल ने मंगलवार को क्षेत्र के कौशांबी विहार में वार्ड-16 के वाहरी क्षेत्र मे बिछाई जा रही पानी की पाइप लाइन का विरोध करते हुए हंगामा किया। उन्होने आरोप लगाया कि नगर पालिका खुले आम उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेशो की धज्जियां उडा रही है। अवेध कलोनियो के कलोनाईजरो से सांठगांठ कर जल विभाग जल आपूर्ति के लिए अवेध कालोनी के कलोनाईजरो को पाईप लाइन जुड़ वाने की खुली छूट देकर विकास प्राधिकरन को चुनौती दे रहे है। बताया कि जहाँ कोशामबी बिहार दयानंद प्रथम, नगर पालि...