कुशीनगर, सितम्बर 9 -- कुशीनगर। कप्तानगंज के प्रमुख चौक चौराहे पर जनता को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए पहले से सात जगह सदानीरा प्लांट इस समय फंक्शन में है जिसे करीब 10 वर्ष पूर्व तत्कालीन चेयरमैन सुशीला खेतान द्वारा संचालित करवाया गया था। अब इसी क्रम में नगर पंचायत द्वारा पांच जगह पर निशुल्क सदानीरा प्लांट लगाया जाएगा जो दशहरा से कप्तानगंज की जनता को शुद्ध पेयजल की सेवा मुहैया कराने लगेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू खेतान से मिली जानकारी के मुताबिक उपनगर के किसान चौक, शिव मंदिर के पास, चकबंदी चौराहा, ढालापार राम जानकी मंदिर के पास तथा राम जानकी घाट पर पांच जगह पर नए सदनीरा प्लांट लगाया जा रहे हैं। सब कुछ ठीक रहा तो पूरी उम्मीद है कि दशहरा से यह प्लांट कार्य करने लगेंगे तथा इन प्लांट के जरिए जनता को निशुल्क शुद्ध पेयजल मिलेगा। पहल...