हल्द्वानी, जनवरी 23 -- हल्द्वानी। 46वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन, ट्रायल के माध्यम से किया जा रहा है। उत्तरांचल वालीबॉल एसोसिएशन की सचिव सपना देवी ने बताया कि यह चैंपियनशिप 24 फरवरी से 3 मार्च तक पश्चिम बंगाल के हुगली में आयोजित होगी। प्रदेश की टीम चुनने के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर में 28 जनवरी को बालिका और 29 जनवरी को बालक वर्ग का ट्रायल होगा। इच्छुक खिलाड़ी, जिनकी जन्मतिथि 1 जनवरी 2010 या उसके बाद की है, वे आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर सुबह 11 बजे ट्रायल स्थल पर पहुंचें। खिलाड़ी उत्तराखंड के स्थायी निवासी होने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...