हल्द्वानी, नवम्बर 8 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित सब-जूनियर राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दमवाल और अति विशिष्ट अतिथि एआईजी देहरादून अतुल शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। अंडर-11 एकल वर्ग में यूएस नगर के देव नैतिक जोशी, अरनव बिष्ट, काव्यांश पंत, गोपाल रावत, कबीर यादव, वेद प्रकाश रावत और युगल वर्ग में देव और स्वर्णिम की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-13 युगल वर्ग में यूएस नगर से तेजस जोशी और प्रबल कार्की की जोड़ी और बालिका युगल अंडर-13 में अन्या पुंडीर और नव्या अनिका पटेल ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। एकल बालिका वर्ग अंडर-13 में सांची, आरोही, नव्या, अनिका पटेल, आरोही नेगी और ग्रेसी ने अगले दौर में प्रवेश किया। प...