सीतापुर, नवम्बर 3 -- सीतापुर, संवाददाता। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन सोमवार को कराया गया। जिसका नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजेश शुक्ला एवं उपजिलाधिकारी धामनी एम दास ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिताओं विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सब जूनियर बालक 100 मीटर दौड़ में कृष्ण कुमार, लम्बी कूद में अर्पित वर्मा, 800 मीटर दौड़ में अनुभव राज, बैटमिंटन में अमन वर्मा, कबड्डी सीतापुर टीम ने विजय हासिल की। सब जूनियर बालिका 100 मीटर दौड़ में गौरी, जूनियर बालक वर्ग में लम्बी कूद में राजकमल सिंह, गोला फेंक में शुभ कुमार, 100 मीटर दौड़ में रिंकू श्रीवस्तव, बैटमिंटन में अजय कुमार, वॉलीबाल में सदर स्पोर्टस क्लब ने जीत हासिल की। जूनियर बालिका वर्ग में गोला फेंक ...