फरीदाबाद, अगस्त 26 -- फरीदाबाद। गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में फरीदाबाद के लड़कों टीम ने दूसरा, जबकि लडकियों टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता 22 से 24 अगस्त तक आयोजित की गई। हरियाणा बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजय श्योराण ने बताया कि लड़की वर्ग में बेस्ट प्लेयर का खिताब झज्जर की मानवी और फरीदाबाद की एमवीपी खिताब चहल को दिया गया और लड़का वर्ग में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड रोहतक के लक्ष्य एवं एमवीपी अवार्ड फरीदाबाद के आर्यमन को दिया गया। हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर बैनीवाल ने कहा बास्केटबॉल संघ एवं खिलाड़ियों को हर खेल सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। मीडिया प्रभारी खेल नकुल धनखड धनखड फरीदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल में रोहतक की टीम ने अनुशासनात्मक ख...