प्रयागराज, अक्टूबर 2 -- सब जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रयागराज हॉप्स ने स्काई टाइटन को 11-04 से हराया। वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल स्थित बुल्स बास्केटबाल अकादमी के कोर्ट पर बुधवार को विजेता टीम के आदर्श रंजन ने पांच, अजिंक्य शुक्ला ने चार अंक एवं विनीत ने दो और उपविजेता टीम के देवांश ने चार अंक बनाए। मैच से पूर्व भारतीय सब जूनियर बालक बास्केटबाल टीम के मुख्य चयनकर्ता आरएस बेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सिविल लाइंस के पार्षद संतोष सिंह उर्फ बबलू रघुवंशी ने पुरस्कार बांटे। अंश को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। आयोजन सचिव बिनोद कुमार ने आगंतुकों का स्वागत और विजय राय ने कार्यक्रम का संचालन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...