बलिया, दिसम्बर 21 -- बलिया। युवा कल्याण विभाग की ओर से बलिया नगर विधानसभा के विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन रविवार को वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम हुआ। इसमें कबड्डी, वॉलीबाल , फुटबॉल एथेलेटिक्स आदि की प्रतियोगिताएं हुई। उद्घाटन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रतिनिधि हर्ष नारायण सिंह ने किया। इस दौरान सबजूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में निधि व जूनियर बालिका वर्ग के 100 मी. में वंदना रजक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सबजूनियर बालक वर्ग के 800 मी. में अमित कुमार, जूनियर बालक वर्ग 1500 मी. में संदीप ठाकुर प्रथम रहे। वहीं कुश्ती जूनियर वर्ग के 57 किलो में कमलेश यादव प्रथम, बालिका जूनियर वर्ग में 57 किलो भार वर्ग में संजना वर्मा प्रथम रही। इसी तरह कबड्डी सबजूनियर बालिका वर्ग में बलिया नगर की टीम विजेता रही। वहीं सीनियर कबड्डी बालिका वर्ग मे...