रांची, अक्टूबर 12 -- रांची। 50वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड को रजत पदक प्राप्त हुआ है। प्रतियोगिता बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 4 से 10 अक्तूबर तक देहरादून में हुई थी। रांची से प्रभात विद्या भारती स्कूल, पतरातू के अमन कुमार और जेवीएम श्यामली के हर्ष कुमार साहू टीम का हिस्सा थे। बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ रांची के सचिव और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभीष्ट प्रताप सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...