मेरठ, अक्टूबर 11 -- देहरादून में हुई 50वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में यूपी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। पिछले तीन साल में उत्तरप्रदेश बालक वर्ग में सब जूनियर टीम लगातार फाइनल में पहुंची है। इस साल लगातार दूसरे साल यूपी टीम ने इस आयु वर्ग में स्वर्ण पदक अर्जित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। जिला बास्केटबॉल संघ सचिव मिर्जा शाहबाज बेग ने बताया यूपी टीम ने प्रतियोगिता की शुरुआत महाराष्ट्र को 66-40 से पराजित कर की। पूल मैच में यूपी ने हरियाणा को 80-68 से हराया। तीसरे पूल मैच में यूपी ने पंजाब को 89-50 से हराया। अपने पूल के अंतिम मैच में तमिलनाडु को 70-42 से हराकर यूपी टीम पूल-ए में सर्वोच्च स्थान पर रही। क्वार्टर फाइनल मैच में यूपी टीम ने कर्नाटक को 90-42 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में श...