नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की एक्सपल्स (Xpulse) बाइक का क्रेज पूरे भारत में है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा हीरो एक्सपल्स (Hero Xpulse) बाइकें केरल राज्य में बिकती हैं। जी हां, गॉड्स ऑउन कंट्री (God's Own Country) अब एक्सपल्स आउन कंट्री (Xpulse's Own Country) बन चुका है। कंपनी के मुताबिक, केरल भारत का सबसे बड़ा प्रीमियम मार्केट है और यहां हीरो एक्सपल्स (Hero Xpulse) बाइक्स की सबसे ज्यादा संख्या सड़क पर चल रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- भूल जाओ पेट्रोल और CNG, अब बायो गैस से भी दौड़ेगी मारुति विक्टोरिसकेरल में एक्सपल्स का इतना क्रेज क्यों? हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) का कहना है कि इसके पीछे तीन बड़े कारण हैं। 1- पहाड़ियों और हाईवे का परफेक्ट कॉम्बो केरल का भूगोल ही...