गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- हिन्दुस्तान असर -ईएसआईसी अस्पताल के लिए 33 करोड़ में गीडा में चाहिए 5 एकड़ जमीन -गीडा बोर्ड 2000 वर्ग मीटर के दर से ईएसआईसी को जमीन देने को तैयार -शासन से मंजूरी में बाद जमीन होगा ट्रांसफर, बनेगा 100 बेड का अस्पताल गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गीडा क्षेत्र के कालेसर में पांच एकड़ एरिया में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के प्रस्तावित 100 बेड के अस्पताल के लिए जमीन का पेच जल्द दूर हो सकता है। ईएसआईसी अस्पताल के लिए सब्सिडी पर जमीन की अनुमति को लेकर गीडा प्रशासन की तरफ से शासन को पत्र भेजा गया है। इसके पहले कमिश्नर की तरफ से भी पत्र भेजा जा चुका है। अधिकारियों को जल्द शासन से औपचारिक अनुमति मिलने की उम्मीद है। ईएसआईसी में पंजीकृत कर्मचारियों के इलाज में हो रही देरी और इससे जुड़े हजारों कर्मचारियों की दिक्कतों को देख...