लातेहार, दिसम्बर 22 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ थाना पुलिस ने सब्सिडी पर सरकारी लोन दिलाने का झांसा देकर ग्रामीणों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल कुदूस अंसारी और पीयूष कुमार अग्रवाल दोनों निवासी रामगढ़ जिला तथा अजय कुमार उरांव निवासी बारियातू थाना क्षेत्र लातेहार जिला शामिल हैं। इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ में फाइनेंस सॉल्यूशन सेंटर नाम से एक फर्जी कार्यालय खोलकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी पर लोन दिलाने का लालच देकर उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने ...