बागपत, जुलाई 15 -- जिवाना गुलियान के शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार को गांव के किसानों की एक बैठक हुई। जिसमें किसानों ने गत दो वर्ष से सब्सिडी नही देने पर आक्रोश जताया और 15 दिन के भीतर सब्सिडी उनके खातों में नही आने पर बैंक के सामने धरना शुरु करने की चेतावनी दी हैं। बैठक में किसानों ने बताया कि वे गांव के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक हैं। वे क्रेडिट कार्ड पर लिए गए ऋण को समय पर जमा कर रहे हैं। लेकिन गत दो वर्ष से किसान को तीन प्रतिशत के रुप में मिलने वाली सब्सिडी उनके खातों में नही आ रही हैं। सब्सिडी किसानों का अधिकार हैं। इसके लिए किसान बैंक के रोज चक्कर काटते हैं किन्तु बैंककर्मी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नही देते। बैठक में किसानों ने निर्णय लिया कि यदि 15 दिन के भीतर सब्सिडी उनके खातों में नही आयी तो वह मजबूर होकर बैंक ...